About Us
Kurukhonline एक Article वेबसाइट है, जिसमे आपको कुँडुख़ भाषा के इतिहास और झारखण्ड से जुडी कई सारी रोचक जानकारियां देखने एवं पढ़ने के लिए मिलती हैं। Kurukh Online में प्रस्तुत की गयी हर एक लेख किसी न किसी किताब , वेबसाइट और कई सारे स्रोतों स लेने के बाद लिखी गयी है। इस ब्लॉग में दी गई जानकारी अखबारों, न्यूज़ वेबसाइट और सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर दी जाने वाली ख़बरों पर आधारित है। हमारी हमेशा यही कोशिश रहेगी की हम आपको कुँडुख़ भाषा से जुडी मजेदार एवं रोचक जानकारियां देते रहें ।
यहां आपको कुँडुख़ व्याकरण से जुड़ी जानकारियां भी दी जा रही है। जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगी। अंत में सबसे कहना चाहूंगा कि यह ब्लॉग कोई सरकारी ब्लॉग नहीं है और ना ही किसी सरकारी विभाग से इसका कुछ लेना देना है |
इस ब्लॉग में रुचि रखने वाले पाठकों से हम कभी भी किसी तरह के पैसे का लेन देन नहीं करते और ना ही किसी गैर सरकारी वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए प्रेरित करते हैं | हमारे पेज से जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।